राजकपूर की होली ने बदल की अमिताभ की किस्मत, बिग बी की होली से डर गए करण जौहर | Bollywood Holi

2021-03-26 16

Bollywood Holi: होली के मौके पर बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) की होली का ज़िक्र ना हो ऐसा भले कैसे हो सकता है। हिन्दी सिनेमा के अब तक के इतिहास में राज कपूर के आर.के.स्टूडियो (RK Studio) की होली और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले प्रतिक्षा की होली की मिसालें दी जाती हैं। इन दोनों ही होली पार्टियों में जाना बॉलीवुड सितारों के लिए सम्मान और स्टेट्स सिंबल माना जाता था...जनसत्ता की इस रिपोर्ट में इन्हीं दो मशहूर होली पार्टी के दो किस्से सुना रहे हैं...

#BollywoodHoli #AmitabhBachchan #RKStudio